Community Kitchen Center
कम्युनिटी किचन सेंटर :- |
||
कम्युनिटी किचन सेंटर
क्या है ? कम्युनिटी किचन सेंटर एक योजना है जो भारतीय समाज के उन लोगो के लिए बहुत ही हितकारी है जिनके पास बर्तन गैस आदि की व्यस्था आसानी से नहीं हो पाती है |
||
कम्युनिटी किचन सेंटर योजना को समाज के दो प्रकार के वर्गों के लिए बनाया गया है | ||
प्रथम प्रकार में वे लोग
आते है जो लोग झुग्गी- झोंपडी में रहते है जो लोग गरीब बस्ती में रहते है यानी ए़सी जगह रहते है जहा पर ईंधन का पर्याप्त व्यस्था नहीं है उन लोगो को अपने लिए भोजन बनाने हेतु ईंधन का व्यस्था के रूप में ये योजना लाभकारी है. |
||
दूसरे प्रकार में जन सुविधा केन्द्रों जैसे हॉस्पिटल , धर्मशाला, सामजिक मेला, कोई सामूहिक उत्सव त्यौहार ईत्यादि पैर अस्थायी एवं कभी कभी स्थायी रूप में इस योजना का लाभ लिया प्रदान किया जाता है. | ||
कम्युनिटी किचन सेंटर
योजना पूर्णत: भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा पोषित है. कम्युनिटी किचन सेंटर योजना को मूर्त रूप गायत्री परिवार द्वारा दिया गया है. समाज इन वर्गों तक कम्युनिटी किचन सेंटर योजना का लाभ गायत्री परिवार वाटिका द्वारा भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से दिया जा रहा है. गायत्री परिवार वाटिका के कई कार्यकर्ता कम्युनिटी किचन सेंटर योजना का लाभ देने हेतु गाँव गाँव , ढाणी ढाणी, शहर शहर संपर्क करते है, जहा पर जरूरत होने पर भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड को सूचित करते है और फिर आवश्यक जगह पर कम्युनिटी किचन सेंटर स्थापित किया जाता है. गायत्री परिवार वाटिका कम्युनिटी किचन सेंटर योजना को वर्त्तमान में पूरे राजस्थान प्रान्त में चला रही है. |
||
कम्युनिटी किचन सेंटर
में निम्न सामान का व्यस्था है. (१) गैस सिलिंडर (२) गैस चूल्हा (३) गैस लाइटर (४) रेगुलेटर (५) एल्यूमिनियम कढाई (६) होकीन्स कुकर (७) भगोना ढक्कन सहित (८) स्टील थाली / थालिया (९) चम्मच (१०) परात (११) चिमटा (१२) तवा (१३) चकला बेलन आदि आदि किचन का सम्पूर्ण सामग्री दी जाती है. |
||
गायत्री परिवार वाटिका
एवं भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से चलाई जा रही यह योजना
कम्युनिटी किचन सेंटर सशुल्क उपलब्ध है. कम्युनिटी किचन सेंटर को कोई भी व्यक्ति / परिवार / समूह आधा घंटे / एक घंटे / अस्थाई / स्थाई किसी भी रूप में ले सकता है |
||
अब तक ११ कम्युनिटी किचन सेंटर स्थापित हो चुके है. | ||
कोई भी व्यक्ति / परिवार
/ समूह कम्युनिटी किचन सेंटर स्थापित करने हेतु अथवा अधिक जानकारी प्राप्त करने
हेतु निम्न पते पर संपर्क करे: गायत्री कुञ्ज आर्य नगर, मुरलीपुरा, राजस्थान |
||
The following activities are also being carried out. |
- Sadhna Movement
- Education
- Health
- Self-reliance
- Protection of Environment
- Women Awakening
- De Addictions & Eradication of Evil Customs
- Community Kitchen Center (with help of Bharat Petrolium)
- Bal Sanskar Shala
- Vyasan Mukti Abhiyan